Bhabhua Allegations of Murder and Fraud in Local Incidents जान मारकर फेंक दिए जाने का आरोप, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBhabhua Allegations of Murder and Fraud in Local Incidents

जान मारकर फेंक दिए जाने का आरोप

(पेज तीन) मारपीट में तीन महिला सहित चार घायल मारपीट में तीन महिला सहित चार घायल मारपीट में तीन महिला सहित चार घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 9 April 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
जान मारकर फेंक दिए जाने का आरोप

(पेज तीन) भभुआ। जिले के नुआंव के सुदामा सिंह की पत्नी बिंदा देवी ने अपने पुत्र राज कुमार को उसकी ससुराल के लोगों द्वारा मारकर फेंक दिए जाने का आरोप लगाया है। महिला द्वारा भभुआ वार्ड एक निवासी पर जान से मारकर फेंके जाने या लापता करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि राज कुमार छह अप्रैल को अपनी ससुराल भभुआ आया था। उसी दिन से वह गायब है। बीच में मोबाइल पर बात भी हुई थी। लेकिन, अब तक पता नहीं चल सका है। नगर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। हि.प्र. जालसाजी कर 1.10 लाख हड़पने का केस भभुआ। शहर के वार्ड 25 निवासी अक्षय कुमार ने नगर थाना में एमएम इंटरप्राइजेज सपत ग्राम कालेज वार्ड एक घुबारी आसाम के प्रोपराइटर घुरवाड़ा देव आंनद दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि आसाम के प्रोपराइटर को बम्बो बॉस 850 पीस ट्रक से भेजने के लिए एक लाख दस हजार रुपया भेजा गया, लेकिन उनके द्वारा अब तक उक्त सामग्री नहीं भेजी गयी। नगर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. रेस्टोरेंट बेचने वाला निकला फर्जी भभुआ। जिले के चैनपुर बड़ी तकिया के शकील अंसारी ने शहर के पटेल चौक पर साढ़े तीन लाख रुपए में वेलकम फेमिली रेंस्टोरेंट बेचने वाले व्यक्ति के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। फर्जी तरीके से रेस्टोरेंट बेचने का आरोप भभुआ शहर के वार्ड 22 निवासी अब्दुल रहमान पर लगाया गया है। नगर थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. शराब के नशे में आरोपित को किया गिरफ्तार भभुआ। नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी भभुआ शहर के वार्ड 23 निवासी सूरज कुमार है। सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया। हि.प्र. न्यायालय के दो वारंटी पकड़ाए भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने न्यायालय के दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी हनुमान कहार व सैदरा निवासी सुनील बिन्द शामिल हैं। उनकी मेडिकल जांच सदर असपताल में कराते हुए कोर्ट के समक्ष पेश किया। हि.प्र. मारपीट में तीन महिला सहित चार घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में तीन महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के डीह भुजैना निवासी हरवन गोंड, शिवानी देवी, सिलड़ी की सविता देवी व अखलासपुर गांव की राधिका कुमारी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।