कार व बस की टक्कर में दो लोग घायल
(पेज तीन) मारपीट के तीन आरोपितों को भिजवाया जेलमारपीट के तीन आरोपितों को भिजवाया जेलमारपीट के तीन आरोपितों को भिजवाया जेलमारपीट के तीन आरोपितों को भिजवाया जेल

(पेज तीन) भभुआ। भगवानपुर-अधौरा पथ में धरती माता मंदिर व मुसहरवा बाबा के बीच कार एवं बस की टक्कर में कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों में यूपी के मऊ जिला के कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांव निवासी स्वामीनाथ यादव के पुत्र अजय यादव और मऊ गांव निवासी गदर सिंह के पुत्र आरबी सिंह शामिल हैं। सदर अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि वह अपने गांव से कार से धरती माता का दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे। इसी दौरान वह दुर्घटना के शिकार हो गए। शराब के साथ दो आरोपित को पकड़ा भभुआ। कारी राम गांव से पूरब पुल के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 1.500 एमएल शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनकी बाइक को जब्त किया।
उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंडेश गांव निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र अरविंद कुमार राम व जवाहर राम के पुत्र ज्योति कुमार हैं। उन्होंने बताया कि शराब मामले को लेकर जांच अभियान चल रहा था। तभी यूपी से आ रहे बाइक सवार को रोकवाकर जांच की गई तो उनके पास से शराब मिली। मारपीट के तीन आरोपितों को भिजवाया जेल चैनपुर। थाना क्षेत्र के मझुई गांव में दो पक्षों के बीच रविवार को हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पक्ष के परशुराम राम के पुत्र रामू राम, रामू के बेटों मनीष कुमार व अरुण कुमार व दूसरे पक्ष के मिरकुट राम व इसके बेटे इंदल कुमार शामिल हैं। मेडिकल जांच कराकर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।