Devotees Continue to Visit Mundeshwari Temple Post Chaitra Navratri नवरात्र बाद भी मुंडेश्वरी में पूजा करने आ रहे भक्त, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDevotees Continue to Visit Mundeshwari Temple Post Chaitra Navratri

नवरात्र बाद भी मुंडेश्वरी में पूजा करने आ रहे भक्त

चैत नवरात्र के बाद भी भक्त मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर में पूजा करने में कोई दिक्कत नहीं है और मां के दर्शन से मन को शांति मिल रही है। चैत पूर्णिमा तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 7 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
नवरात्र बाद भी मुंडेश्वरी में पूजा करने आ रहे भक्त

बोले श्रद्धालु, चैत पूर्णिमा तक लगा रहेगा भक्तों का आना-जाना शादी समारोह संपन्न होने के बाद परिजन संग आते हैं दूल्हा-दुल्हन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की पंवरा पहाड़ी पर स्थित देश के प्राचीनतम मुंडेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र बीतने के बाद भी भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं। इससे मुंडेश्वरी धाम श्रद्धालुओं के आने-जाने से गुलजार हो रहा है। सोमवार को रोहतास जिला के शिवसागर प्रखंड के जिगनी गांव के भक्त पप्पू पांडेय, कृपा पांडेय, दयाशंकर पांडेय, हिमांशु पांडेय , हरिहर पांडेय, चुलबुल पांडेय, आशुतोष उपाध्याय आदि आए थे। भक्तों ने बताया कि हमलोग ताराचंडी देवी का दर्शन करने के बाद यहां पूजा करने आए हैं। श्रद्धालुाओं ने बताया कि मंदिर में दर्शन-पूजन करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। मां का दर्शन-पूजन करने के बाद मन को काफी शांति मिल रही है। कड़ी धूप के बाद भी मुंडेश्वरी में दर्शन-पूजन के दौरान मां कृपा से किसी तरह की थकावट नहीं महसूस हो रही है। उनका कहना था कि अभी चैत पूर्णिमा तक भक्तों की भीड़ बनी रहेगी। फिर परिणय सूत्र में बंधने वाली नई जोड़ी भी यहां परिजनों के साथ माता रानी का दर्शन-पूजन व आशीर्वाद लेने आती है। कुछ लोग मन्नत पूरी होने के बाद भार उतारने आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।