मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी थाने में किया केस
ओरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। विनोद तिवारी ने थाने में आवेदन दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि दीपक और बद्रु तिवारी ने विनोद के...

ओरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट बोले थानाध्यक्ष, आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र ओरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को हुई मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी थाने में आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आवेदक विनोद तिवारी ने अपने आवेदन में लिखा है कि मंगलवार को उसके पिता शिवपूजन तिवारी अपनी जमीन में मिट्टी भरवा रहे थे। इस दौरान दीपक कुमार तिवारी और बद्रु तिवारी हाथ में कट्टा लिए हुए आए।
उसके पिता के साथ मारपीट की। आवेदन के अनुसार, आरोपितों द्वारा शिवपूजन को पटक देने से उसकी छाती में चोट लगी है। उनका उपचार रामपुर पीएचसी में कराया गया। मारपीट कर लौटते समय आरोपितों ने धमकी दी कि अभी तो लाठी-डंडा से मारे हैं। अब विवाद करोगे तो गोली मार दूंगा। मेरे रिश्तेदार बड़े ओहदे पर हैं। पैरवी कराकर जीवन नरक कर दूंगा। जेल में सड़ा देंगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिश कुमार ने बताया कि विनोद तिवारी के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।