राष्ट्रीय लोक अदालत को ले सचिव ने अफसरों संग की बैठक
सचिव ने परिवहन विभाग व जिले के पुलिस अफसरों के साथ किया विचार-विमर्श आगामी 10 मई को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी

सचिव ने परिवहन विभाग व जिले के पुलिस अफसरों के साथ किया विचार-विमर्श आगामी 10 मई को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुराग के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले बुधवार को बैठक की गई। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने की, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर परिवहन पदाधिकारी, एमभीआई, एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर, कैमूर के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी भाग लिए। सचिव सुमन सौरभ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाकर निपटारा कराया जाए, ताकि मुकदमों से जुड़े पक्षकारों को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों का समाधान होने से पक्षकारों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 10 मई, 2025 को न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। इसमें सुलहनीय आपराधिक वाद, श्रम वाद, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक ऋण वसूली, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व आदि मामलों का निपटारा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।