एनईईटी यूजी की परीक्षा आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी
भभुआ में रविवार को एनईईटी (यूजी) परीक्षा चार केंद्रों पर एक पाली में आयोजित की जाएगी। इसमें 1228 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं, जैसे कि पानी, प्रकाश, सुरक्षा और...

चार केंद्रों पर एक पाली में परीक्षा लेने के लिए की गई सीट प्लानिंग दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की गई (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। एनईईटी (यूजी) की परीक्षा रविवार को जिले के चार केंद्रों पर एक पाली में ली जाएगी। इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा के लिए मोहनियां के चौरसिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, भभुआ शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, प्लस टू स्कूल और अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में कुल 1228 परीक्षार्थियों को भाग लेना है। इसके लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से शनिवार को सीट प्लानिंग करने के साथ तैयारी पूरी की गई।
केंद्रों पर पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा, स्वच्छता, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। परीक्षार्थियों को बैठकर परीक्षा देने का इंतजाम किया गया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक ली जाएगी। लेकिन, परीक्षार्थियों का प्रवेश दिन में 11:00 शुरू कर दिया जाएगा और दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षार्थियों के प्रवेश के बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है। इसको लेकर समाहणालय में बैठक कर सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी गई। फोटो-03 मई भभुआ- 16 कैप्शन- समाहरणालय के मुंडेश्वरी सभागार में एनईईटी परीक्षा को लेकर शनिवार को बैठक करते अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।