ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज
कैमूर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। मुस्लिम समुदाय ने विभिन्न गांवों की मस्जिदों में नमाज पढ़ी। नमाज के बाद मुस्लिम-हिंदू समाज के लोगों ने एक-दूसरे...

भगवानपुर, अधौरा, चैनपुर, चांद, रामपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण मनी ईद नमाज स्थल, चौक-चौराहों पर तैनात रहे अफसर, गश्ती लगाती रही पुलिस (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। कैमूर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को शांतिपूर्ण ईद संपन्न हो गई। अकीदतमंदों ने विभिन्न गांवों के ईदगाह, मस्जिद, दरगाह व अन्य जगहों पर ईद की नमाज पढ़ी गई। भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय सहित टोड़ी, औसान, रामगढ़, कोचाडी, बसंतपुर, पहाड़ियां आदि मुस्लिम आबादी वाले गांवों में सोमवार की सुबह मस्जिदों में ईद की पढ़ी गई। इस दौरान बीडीओ श्रेया कुमारी, सीओ अर्पणा कुमारी, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार भ्रमणशील रहे। नमाज के बाद मुस्लिम-हिंदू समाज के लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल की मुबारकवाद दी। जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग ईद की सेवई खाए और शांतिपूर्वक ईद पर्व मनाकर भाईचारे का परिचय दिया। उधर, अधौरा के ईदगाह में हाफिज अजहरुद्दीन मियां ने ईद की नमाज पढ़ाई और नेक बनने का संदेश दिया। मौके पर नुर्शीद मियां, नसरुद्दीन मियां, सोहराब मियां, सोबराती मियां, मुस्तफा गुलाम आदि थे। इधर, चैनपुर के जामा मस्जिद, हाटा के दो मस्जिदों, सिकंदरपुर, बिउर, सिरबिट, खरिगावां, लोदीपुर, नौघड़ा, रामपुर प्रखंड के बेलांव, अमांव, कुड़ारी, भोरेयां, तेनुआं, बड़कागांव, झाली, मझियांव, चांद प्रखंड के चांद, धोबहां, चंदा, पाढ़ी, पतेरी, हसरेव, लोहदन, सिरिहिरा, भटानी, लेदरी, भेवार, गोईं आदि गांवों के मस्जिदों में नमाज अदा की गई। फोटो 31 मार्च भभुआ- 18 कैप्शन- अधौरा के ईदगाह में सोमवार को ईद की नमाज पढ़ते अकीदतमंद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।