औद्योगिक क्षेत्र में जागरूकता के लिए विद्यार्थियों को दिये गये टिप्स
फोटो है : अभाविप ने सीनेट हॉल में किया आयोजन कई वक्ताओं ने रखी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के सीनेट हॉल में शुक्रवार को अभाविप द्वारा युवाओं के व्यक्तित्व विकास औद्योगिक क्षेत्र में विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के प्रांत मंत्री सुमित कुमार छोटू सिंह, सीए प्रदीप झुनझुनवाला, मारवाड़ी कॉलेज कॉमर्स विभाग के हेड डॉ. आशुतोष कुमार दत्ता, डॉ. जेके सिंह, विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार, कुणाल पांडेय, रोहित कुमार राज, मुक्ता सिंह, शिव सागर ने संयुक्त रूप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदेश मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस सेमिनार आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में व्यक्तित्व विकास, व्यावहारिकता एवं उच्च कौशल निर्माण के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में जागरूक कुशलता और तकनीकी क्रियात्मकता पर ध्यान केंद्रित करना है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 की बिजनेस वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार लगभग 50 लाख विद्यार्थी स्नातक की डिग्री ले रहे हैं। जबकि मात्र 25 प्रतिशत युवा ही रोजगार में सक्षम है। मुख्य वक्ता कॅरियर काउंसलर प्रदीप झुनझुनवाला ने कहा कि युवाओं को अपनी स्वयं की उन्नति एवं योग्यता बढाने हेतु प्रयास करने चाहिये। कार्यक्रम में डॉ. एके दत्ता, डॉ. राहुल कुमार, कुणाल पांडे, रोहित कुमार राज आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन हर्ष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम मे आशुतोष सिंह तोमर, प्रत्यूष राज, हैप्पी आनंद, सृष्टि भारती, खुशी कुमारी, स्वर्णिका वर्मा, प्रांजल बाजपई, राजा यादव, प्रभाकर मंडल, पीयूष भारती, शिवम, आशीष उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।