गोड्डा में ऐसे ही विरोध हुआ तो अडानी प्लांट पीरपैंती शिफ्ट हो सकता है: निशिकांत
गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दूबे ने की प्रेस वार्ता कहा, विरोध से विकासवादी सोच प्रभावित

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दूबे ने कहा है कि गोड्डा में अडानी पावर प्लांट को लेकर जो विरोध-प्रदर्शन हो रहा है उससे उनके विकासवादी सोच प्रभावित नहीं होगी। लेकिन यह जरूर है कि अगर गोड्डा में इसी तरह से विरोध होता रहा तो अडानी का प्लांट पीरपैंती शिफ्ट हो सकता है। पीरपैंती में अभी बिड की प्रक्रिया चल रही है तो यह सबकुछ आगे संभव हो सकता है। दूबे ने यह भी कहा कि गोड्डा में अफसर और नेता अपना कमिशन बढ़ाने के लिए यह सबकुछ करा रहे हैं। दूबे ने ये बातें सोमवार को भागलपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। गोड्डा सांसद ने कहा कि बिहार में डबल ईंजन की सरकार है और अब तेजी से विकास की गाड़ी आगे बढ़ रही है। भागलपुर क्षेत्र में कई काम होना है। गंगा किनारे बक्सर से साहिबगंज तक एक्सप्रेस वे बनेगा तो विक्रमशिला-कटरिया रेल लाइन बनने से पहली बार दियारा में ट्रेन सुविधा मिलेगी। दूबे ने कहा कि कोसी-मेची परियोजना से इस पूरे इलाके को बड़ा लाभ होगा तो यह मोदी सरकार की एक दूरदर्शी योजना है। दूबे ने यह भी कहा कि भागवत झा आजाद ने अपने समय में भागलपुर इलाके में कुछ हद तक काम कराया लेकिन उसके बाद पूरा क्षेत्र ही तिरस्कृत हो गया। लेकिन पिछले 10 साल में मोदी सरकार ने कई चीजें दी। इसमें एयरपोर्ट भी है। गोड्डा सांसद ने कहा कि आगामी विस चुनाव में उनके घर से कोई प्रत्याशी नहीं होगा।
भागलपुर रेल मंडल कार्यालय के बारे में कभी कुछ जाना ही नहीं
गोड्डा सांसद और भागलपुर निवासी निशिकांत दूबे ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय के बारे में उन्होंने न कभी कुछ जानने या पता करने का प्रयास नहीं किया। क्योंकि मुझे पता है कि लालू प्रसाद ने जो घोषणाएं की थी वो सभी फालूती थी। बहरहाल, बता दें कि भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय 2008 के पहले से ही चुनावी मुद्दा बनता रहा है। 2009 के अंतरिम बजट में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने इसकी घोषणा की थी। लेकिन उसके बाद से ही इसमें कोई प्रगति नहीं रही।
चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद निशिकांत दुबे से की मुलाकात
भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शरद कुमार सालारपुरिया और उपाध्यक्ष अनिल कड़ेल ने सोमवार को गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे से मुलाकात की। इस दौरान चैंबर अध्यक्ष सालारपुरिया ने जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना को लेकर चर्चा की। उन्होंने सांसद से कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर उत्पादित केला, मक्का, मखाना, आम और लीची जैसे उत्पादों के संरक्षण और ब्रांडिंग के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट अत्यंत आवश्यक है। सांसद ने इस दिशा में हर संभव प्रयास करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।