Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSpecial Trains Extended on Khagaria Route for Increased Passenger Demand
आनंद विहार से सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन की अवधि विस्तार
खगड़िया में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल की अवधि 9 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। इसी...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 8 April 2025 04:57 AM

खगड़िया। निज प्रतिनिधि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन को लेकर खगड़िया रुट होकर भी स्पेशल ट्रेनें दी गई है। वहीं अवधि विस्तार भी की गई है। गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 9 अप्रैल तक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी। वहीं गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से गत 3 से 11 अप्रैल तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।