सहरसा : राजद नेता व डिप्टी मेयर की कार पर गोली फायरिंग
सहरसा । नगर संवाददाता नगर निगम उप मेयर और राजद नेता उमर हयात गुडडु

सहरसा । नगर संवाददाता नगर निगम उप मेयर और राजद नेता उमर हयात गुडडु के थार गाड़ी पर शुक्रवार की देर रात करीब एक बजकर दस मिनट पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया ।हालांकि गनीमत रही की जिस वक्त गोली फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त डिप्टी मेयर अपने थार गाड़ी से बाहर निकल चुके थे। गोली कार के अगले हिस्से में चालक सीट के सामाने लगी है। बाइक से आए एक अज्ञात बदमाश की तस्वीर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलने सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन किया।
पुलिस को मौके से एक खोखा भी मिला है। वहीं पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। डिप्टी मेयर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।