खगड़िया : टीआरई थ्री व सक्षमता पास छूटे अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे औपबंधिक नियुक्ति पत्र
खगड़िया में बीपीएससी टीआरई थ्री और सक्षमता परीक्षा टू पास अभ्यर्थी अब स्थापना कार्यालय से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। 9 मार्च को तकनीकी समस्या के कारण लेटर नहीं दिए गए थे। उम्मीदवारों को...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि बीपीएससी टीआरई थ्री और सक्षमता परीक्षा टू पास वैसे अभ्यर्थी जो काउंसिलिंग पूरी कर चुके हैं स्थापना कार्यालय से औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं। डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने शनिवार को बताया कि गत 9 मार्च को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटा गया था। पर किसी तकनीकी समस्या की वजह से लेटर नहीं दिया गया था।ऐसे विद्यालय अध्यापक और विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति पत्र विभाग से उपलब्ध हो गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को स्थापना कार्यालय से औपबंधिक नियुक्तिबपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। लेटर लेने के लिए साथ में एडमिड कार्ड, काउंसिलिंग लेटर व आधार लार्ड लाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।