अनियमितता को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
अकबरनगर, संवाददाता। बिहार राज्य श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने शनिवार को

बिहार राज्य श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने शनिवार को नगर पंचायत अकबरनगर के विकास में अनियमितता होने पर जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी को नौ सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी ने तुरंत जांच के आदेश दिए। चक्रपाणि द्वारा दिए गए ज्ञापन में अकबरनगर नगर पंचायत में मुख्य पार्षद का चुनाव हुआ है, जबकि मुख्य पार्षद न्यूज पेपर और गाड़ी में चेयरमैन लिखकर पद का दुरुपयोग कर रहे है। साल 2022 और 2023 में दो बार बिजली लाइट लगाई गई है। लगभग 25-25 लाख लाइट के नाम पर निकासी हुई है। सरकार द्वारा जिस कंपनी का लाइट लगाने का आदेश हुआ है उसका नहीं लगाकर लोकल कंपनी की लगाई गई है।
जिसमें लाखों-लाख रुपये का गबन हुआ है, ऐसे अन्य आरोप लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।