बीएयू के सफरनामा में एसीएस ने देखा कृषि का बदलता स्वरूप
एसीएस ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कृषि में हो रहे कार्यों के

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एन विजयलक्ष्मी शनिवार को बीएयू, सबौर पहुंची। उनके साथ मत्स्य निदेशालय बिहार के निदेशक अभिषेक रंजन और जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी मौजूद थे। विवि पहुंचने पर एसीएस का स्वागत कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने किया।
विवि पहुंचने पर विद्यार्थियों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत गीत प्रस्तुत कर अभिवादन किया गया। इस मौके पर कृषि डीन डॉ. एके साह मौजूद थे। एसीएस को बीएयू में मीडिया सेंटर द्वारा तैयार ‘सफरनामा दिखाया गया। इसके माध्यम से एसीएस ने बीएयू द्वारा बदलती कृषि के लिए किए जाने वाले वाले सफल कार्यों को देखा। जो किसानों का भविष्य तय करेगा। साथ ही बीएयू के विभिन्न शैक्षणिक, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों को देखा। इस मौके पर एसीएस ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कृषि के साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र में भी संभावनाओं के दोहन पर बल दिया। इस अवसर पर सभी डीन, निदेशक एवं हेड मौजूद थे। कुलसचिव डॉ. मिजानुल हक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।