सुपौल: सिमराही बाजार में उचक्कों ने उड़ाया बाइक
राघोपुर के सिमराही में पावर ग्रिड के पास देर रात उचक्कों ने संजय कुमार की बाइक चोरी कर ली। संजय, जो पावर ग्रिड में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं, बाइक खड़ी कर काम कर रहे थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही स्थित पावर ग्रिड के पास बुधवार की देर रात उचक्कों ने एक बाइक को उड़ा लिया। घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर पुलिस छानबीन कर रही है। मुजफ्फरपुर जिला निवासी पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि वह सिमराही बाजार स्थित पावर ग्रिड में मुंशी पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार की देर रात वह पावर ग्रिड के पास बाइक खड़ी कर अंदर कुछ काम कर रहे थे। इसी बीच उचक्कों ने बाइक की चोरी कर ली। बताया कि घटना के बाद काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जानकारी मिली है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।