प्रो.डॉ.त्रिपुरारी कुमार की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित
नाथनगर में युवा चेतना क्लब द्वारा प्रो. डॉ. त्रिपुरारी कुमार की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पूर्व सांसद शैलेश कुमार और अन्य ने किया। इस अवसर पर 36 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र स्थित युवा चेतना क्लब कार्यालय नूरपुर में रविवार को प्रो. डॉ. त्रिपुरारी कुमार की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन पूर्व सांसद शैलेश कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. गुरुदेव पोद्दार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार, क्लब अध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार आलोक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस अवसर पर कुल 36 यूनिट ब्लड संग्रहित कर मायागंज स्थित ब्लड बैंक में जमा कराया गया। मौके पर शिक्षक हिमांशु शेखर ठाकुर, महेंद्र मंडल, नवीन, जितेंद्र मणि, सूरज, बिट्टू सिन्हा, अमल कुमार, प्रशांत कुमार, प्रभाकर कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।