रूद्र सेना संगठन और बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी ने जताया आक्रोश
बिहपुर, संवाद सूत्र। नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बैनर तले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर

नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के बैनर तले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में खरीक प्रखंड के नवादा में आक्रोश कैंडल मार्च निकाला गया। राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार की उपस्थिति में बालक/बालिका खिलाड़ी और स्थानीय ग्रामीण बुद्धिजीवी और शिक्षक आदि शामिल थे। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और मारे गए लोगों के बलिदान का बदला ले। वहीं रुद्र सेना संगठन द्वारा बिहपुर में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।