कश्मीर हमले के विरोध में अंग जनपद वैश्य मंच ने निकाला कैंडल मार्च
भागलपुर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ अंग जनपद वैश्य मंच द्वारा प्रतिरोध सह कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने भाग लिया। मार्च घंटाघर चौक...

भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ बुधवार को अंग जनपद वैश्य मंच के तत्वावधान में प्रतिरोध सह कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों और आमजनों की भागीदारी रही। यह मार्च घंटाघर चौक से आरंभ हुई और शहीद भगत सिंह चौक, भामाशाह चौक होते हुए अग्रसेन चौक तक पहुंची। मार्च में विश्वेश आर्य, विशाल आनंद, कमल जायसवाल, संतोष कुमार साह, चंदन साह, कुणाल, मदन शाह, टिंकल, राकेश कुमार, ओमनाथ भारती, अमित कुमार, पम्मी कुमारी सहित सैकड़ों लोगों शमिल हुए, और श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।