CBSE Initiative Career Guidance for Students through CUET Orientation Program स्कूलों में पड़ेगी करियर की नींव, विषय चयन कराएंगे शिक्षक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCBSE Initiative Career Guidance for Students through CUET Orientation Program

स्कूलों में पड़ेगी करियर की नींव, विषय चयन कराएंगे शिक्षक

जिस क्षेत्र में छात्रों की होगी रुचि स्कूलों में उन विषयों को मिलेगी तरजीह सीबीएसई

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में पड़ेगी करियर की नींव, विषय चयन कराएंगे शिक्षक

भागलपुर, वरीय संवाददाता। छात्रों के कॅरियर की नींव स्कूलों में ही रखी जाएगी। आगे चलकर वह जिस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहेंगे, उससे संबंधित विषयों का चयन उन्हें स्कूलों में शिक्षक ही कराएंगे। इसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पहल की है। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के सलाहकार शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को लेकर उनकी समझ विकसित करने के लिए सीयूईटी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 17 अप्रैल को दिल्ली में सीबीएसई के कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में सुबह 10 से लेकर दोपहर दो बजे तक होगा। इसमें शामिल होने को लेकर बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता ने सभी संबद्ध स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है।

एनईपी 2020 में छात्रों को कॅरियर मार्गदर्शन देने का निर्देश

दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में छात्रों की उच्च शिक्षा को लेकर उनके मार्गदर्शन और उन्हें सलाह देने का निर्देश दिया गया है। इससे छात्रों का कॅरियर विस्तार हो सकेगा। इसके लिए स्कूलों में पढ़ाई करने के दौरान ही छात्रों से उनकी रुचि के विषयों की शिक्षक जानकारी लेंगे। साथ ही वह जिस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहेंगे, उससे संबंधित विषयों के चयन करने की सलाह शिक्षक उन्हें देंगे। इससे समय रहते छात्रों की व्यावसायिक कौशल वृद्धि और उनके चहुंमुखी विकास की भी पहल की जाएगी। गौरतलब है कि हाल के सालों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट दोनों में ही नामांकन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) लागू किया है। इस टेस्ट के आधार पर ही छात्रों का नामांकन संबंधित विश्वविद्यालयों में हो रहा है।

दिल्ली के द्वारका स्थित सीबीएसई ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम

दिल्ली के द्वारका स्थित सीबीएसई के ऑडिटोरियम में 17 अप्रैल को आयोजित इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सीबीएसई स्कूलों के सलाहकार शिक्षक तथा प्रधानाध्यापकों को सीयूईटी की अर्हता मानदंड, परीक्षा का स्वरूप तथा विश्वविद्यालय के नामांकन मार्गदर्शन की विस्तृत रूपरेखा बताई जाएगी। साथ ही छात्रों के कॅरियर से संबंधित विषयों के चयन, टेस्ट की तैयारी करने की प्रभावशाली रणनीति के साथ-साथ छात्रों के लिए पढ़ाई करने की योजना व संसाधनों की सलाह के बारे में भी उन्हें बताया जाएगा। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बाद शिक्षक व प्रधानाध्यापक छात्रों को सीयूईटी के बारे में अद्यतन जानकारी दे पाएंगे।

कोट-----

बोर्ड की यह अच्छी पहल है। इससे शिक्षक सीयूईटी की प्रक्रिया से अपडेट होंगे। इसका सीधा फायदा स्कूली छात्रों को मिलेगा। उन्हें कॅरियर तय कर विषय चयन करने में शिक्षक मदद कर पाएंगे।

-सुमंत कुमार, जिला समन्वयक, सीबीएसई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।