नाला निर्माण शुरू कराइये, प्रशासन हटाएगा अतिक्रमण
टाउन हॉल में निगम की ओर से नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन वार्ड-20, दीपनगर

मोहल्ला स्वच्छ और साफ रहेगा तो स्वच्छ और ताजी हवा मिलेगी। गंदगी और कचरा पसरा रहेगा तो दुर्गंध भी आप सभी को ही झेलनी पड़ेगी। उक्त बातें जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को टाउन हॉल परिसर में आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों से कही। वहीं डीएम ने कार्यक्रम में मौजूद महापौर, उप महापौर समेत आम लोगों से कहा कि अगर आप राजनीति करेंगे तो सफाई नहीं होगी। यह काम करने दूसरी जगह से लोग नहीं आएंगे। वहीं पार्षदों की ओर से वार्डों में उठाए हथिया नालों की सफाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हथिया नाले पर जब अतिक्रमण हो रहा था तो सभी लोगों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए था। उन्होंने नगर सरकार से कहा कि आप लोग नाला निर्माण शुरू कराइए, अतिक्रमण प्रशासन हटा देगा। लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद फिर दोबारा वहां अतिक्रमण न होने पाए, यह देखना आप सभी का काम है।
इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना से की। अब यह कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में 25 अप्रैल से लगातार आयोजित की जाएगी। इस दौरान शहर की समस्याओं को लेकर आम लोगों से चर्चा की जाएगी। साथ ही उसके समाधान को लेकर तत्काल उपाय भी किये जाएंगे। इस मौके पर महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, उप महापौर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ. प्रीति शेखर, संजय कुमार सिन्हा, पार्षद अनिल पासवान, नंदिकेश शांडिल्य, गोविंद बनर्जी और कुमकुम देवी समेत दर्जनों वार्ड के पार्षद तथा शहरवासी मौजूद थे।
शहरवासियों की जागरूकता से निपटेगी समस्याएं
जिला पदाधिकारी ने कहा कि शहर की जो भी समस्याएं हैं, वह शहरवासियों की जागरूकता से ही निपटेगी। इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि शहर में विकास, कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई आदि कार्य को प्रमुखता दिया जाना चाहिए। नगर निकाय में पहले सफाई का कार्य होता है, दूसरा विकास का कार्य होता है। वार्ड पार्षदों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा का पोर्टल उपलब्ध है। जिस पर सभी लाभुकों का नाम दिखता है। अगर किसी का नाम छूटा हुआ है तो बताएं, दस दिनों के अंदर स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। राशन कार्ड में किसी का नाम छूटा है तो आवेदन करवा दीजिए, नाम जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के लिए सरकार ने बजट का प्रावधान किया। पैसा आया, लेकिन खर्च नहीं हुआ और पैसा लौट गया। इससे नगर निगम का विकास नहीं होगा। उन्होंने विकास के मुद्दे पर सभी पार्षदों को एकजुट होकर कार्य करने को कहा। इधर, सशक्त स्थायी समिति की सदस्य डॉ. प्रीति शेखर ने जिला पदाधिकारी के समक्ष शहरी क्षेत्र के लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, जाति व आवासीय आदि प्रमाण पत्र की सुविधा के लिए नगर निगम को ही नोडल एजेंसी बनाए जाने की मांग रखी। इसके अलावा उन्होंने वार्ड दो से चार के बीच स्थित बड़ी सड़कों का निर्माण विभाग के स्तर से कराए जाने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।