Divyang Mahaparivar Submits Railway Demands to DGM Surendra Kumar कटिहार: दिव्यांग महापरिवार ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDivyang Mahaparivar Submits Railway Demands to DGM Surendra Kumar

कटिहार: दिव्यांग महापरिवार ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

कटिहार निज संवाददाता। डी आर यू सी सी सदस्य शिव शंकर रमानी के नेतृत्व में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: दिव्यांग महापरिवार ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

कटिहार निज संवाददाता। डीआरयूसीसी सदस्य शिव शंकर रमानी के नेतृत्व में दिव्यांग महापरिवार ने मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार को को रेल समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में मेराज आलम, शेर अली, सोनी देवी, जूली शर्मा ,दीनानाथ ऋषि ,रवि कुमार दास ,शंभू ठाकुर शामिल थे। मांगों की चर्चा करते हुए बताया कि दिव्यांगों को 5% आरक्षण के तहत व्यवसाय हेतु जमीन कटिहार जंक्शन के पूर्वी एवं पश्चिम क्षेत्र के बिल्डिंग के आसपास आवंटित करने और मंडल रेल अंतर्गत स्टेशनों पर दिव्यांगों को चतुर्थ वर्ग कर्मचारी एवं रेल क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ में भी 5% आरक्षण के तहत बहाल करने, कटिहार जंक्शन के पश्चिमी बिल्डिंग की ओर दिव्यांगजन के लिए बने शौचालय को पुनः चालू करने, स्टॉल आवंटित करने, दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत यात्री के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने आदि की मांगों के साथ-साथ आम लोगों के लिए कटिहार से दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा, कटिहार से दिल्ली तक बंदे भारत स्लीपर, कटिहार से बिहारीगंज, मनिहारी से हाजीपुर होते हुए बनारस और प्रयागराज तक ट्रेन चलाने, पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट से विभिन्न स्थानों तक चलने वाली ट्रेनों का विस्तार कटिहार तक करने, बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कटिहार तक करने, कटिहार बारसोई के बीच परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 75747/ 75748 को पुनः चलाने तथा प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने की मांग शामिल है।

मंडल रेल प्रबंधक ने प्राथमिकता के आधार पर मांगों की पूर्ति का भरोसा दिलाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।