एनएच 80 पर धूल से बचाव को लेकर पानी का छिड़काव
फॉलो अप सबौर, संवाददाता। सबौर एनएच 80 सड़क पर धूल से बचाव को लेकर

सबौर, संवाददाता। सबौर एनएच 80 सड़क पर धूल से बचाव को लेकर पानी का छिड़काव गुरुवार को सुबह शाम किया जा रहा है। हालांकि सुबह पानी छिड़काव करने के बावजूद भी जीरोमाइल की तरफ से आ रही भारी वाहनों से धूल उड़ने का सिलसिला जारी था। वहीं दोपहर में भी धूल उड़ रही थी। इस संबंध में सबौर थाना अध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि पानी छिड़काव को लेकर कहा गया है। सुबह और शाम पानी दिलवाया जा रहा है। मालूम हो कि बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सबौर कृषि विश्वविद्यालय मुख्य गेट के समीप सबौर एनएच 80 सड़क को ढाई घंटा तक धूल से निजात दिलाने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया था। सबौर थाना अध्यक्ष के आश्वासन बाद जाम को हटाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।