Health Benefits of Bael Natural Remedy for Various Diseases मानव के लिए बेल के पेड़ का हर हिस्सा लाभकारी : डॉ. अंशुमान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHealth Benefits of Bael Natural Remedy for Various Diseases

मानव के लिए बेल के पेड़ का हर हिस्सा लाभकारी : डॉ. अंशुमान

बेल पर जागरूकता सह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित एनएसएस की तरफ से किया गया था आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
मानव के लिए बेल के पेड़ का हर हिस्सा लाभकारी : डॉ. अंशुमान

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बेल के सेवन से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। बेल के पेड़ का सभी भाग आयुर्वेद में उपयोग होता है। इसके पत्तों का उपयोग बुखार को दूर करने के लिए किया जाता है। लीवर की समस्या वाले लोगों के लिए भी बेल अत्यंत लाभदायक है। यह फल गर्मी में लू से भी बचाता है। तथा अल्सर के उपचार में भी प्रयोग किया जाता है। यह बातें मंगलवार को बीएयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. अंशुमान कोहली ने कही।

वे बीएयू में सेहत केंद्र, बीएसी और सीएबीटी की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित बेल के स्वास्थ्य लाभों पर विचार मंथन व जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर बेल के पौधों का रोपण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान करीब 55 विद्यार्थी, वैज्ञानिक और अन्य कर्मियों द्वरा बेल के पेड़ों पर मंथन किया गया गया।

बीएसी सबौर के डॉ. अजय भारद्वाज ने बताया कि इस पौधे के वैज्ञानिक नाम इगल मार्मलोस और अन्य नाम जैसे गोल्डन फ्रूट, इंडियन क्वींस, बंगाल क्वींस, वंडर एप्पल आदि हैं। सीएबीटी, सबौर के डॉ. विवेक रंजन ने इस पौधे के एंटी ऑक्सीडेंट गुणों व इसके एंटी कैंसरस गुणों के बारे में बताया। इस मौके पर सभी उपस्थिति अतिथि व अन्य लोगों को बेल के शर्बत का सेवन कराया गया।

बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने कहा कि इस तरह के जागरूकता और पौधरोपण के कार्यक्रमों को ज्यादा क्षेत्रों और आमजनों तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।