Empowering Women Livelihood Opportunities and Rights Awareness Program in Tarapur मुंगेर : महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जीविका ने किया संवाद, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEmpowering Women Livelihood Opportunities and Rights Awareness Program in Tarapur

मुंगेर : महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जीविका ने किया संवाद

तारापुर के अफजलनगर गांव में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैकड़ों महिलाओं ने अपनी समस्याएं साझा कीं। बीडीओ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 April 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर : महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जीविका ने किया संवाद

तारापुर। निज संवाददाता महिलाओं को सशक्त,उनके अधिकारों के प्रति जागरूक,आजीविका के अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रखंड के अफजलनगर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन जीविका द्वारा किया गया। जीविका के बीपीएम अमरदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संवाथ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तारापुर बीडीओ प्रशांत कुमार उपस्थित थे।कार्यक्रम में पहुंची सैकड़ों महिलाओं ने काफी उत्साहित होकर अपनी समस्याएं,अनुभव और आवश्यकताओं को खुलकर साझा किया। जीविका के बीपीएम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों तथा सहायता समूह के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि तारापुर बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से मिल रहे मार्गदर्शन और संसाधन से महिलाएं न केवल परिवार बल्कि पूरे समाज की दिशा बदल पाने में खुद को सक्षम साबित कर रही हैं। जिला से आये जीविका के शिवेश कुमार ने संवाद के दौरान महिलाओं ने अपनी समस्याएं, अनुभव और आवश्यकताओं को खुलकर साझा किया।कार्यक्रम में उपस्थित कुछ सफल महिला उद्यमियों ने संघर्ष भरी अपनी सफलता की बात साझा की, जिससे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिली। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी महिलाओं को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे आत्मनिर्भर बनेंगी और अन्य महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर विकास के पथ पर चलने का काम करेंगी। जीविका का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।