पतरघट : चूल्हे की चिंगारी ने पांच घर को किया राख
पतरघट के जम्हरा पंचायत के वार्ड 4 में शुक्रवार को चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी आग ने पांच घरों और लाखों के सामान को नष्ट कर दिया। आग पहले मो. नसरुद्दीन के घर में लगी, जिसके बाद अन्य घर भी चपेट में आ...

पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जम्हरा पंचायत स्थित वार्ड 4 में शुक्रवार को दिन में चुल्हें पर खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लगने से 5 घर सहित उसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हुआ। टटी व चदरा का घर में लगी आग की भयावहता देख जुटे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाता तब तक जम्हरा वार्ड 4 निवासी मो.फरीद, मो. नसीम, मो.यूसुफ, मो. नसरुद्दीन, मो.रुस्तम का घर सहित उसमें रखा सारा समान को अपने आगोश में लेकर राख किया। पीड़ित परिवार ने बताया की मो. नसरुद्दीन के घर में पहले आग लगी थी। उसके बाद जब ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास किया तब तक पांच घर को आग की भयावहता ने अपने चपेट में ले लिया। तथा ग्रामीणों की तत्परता ने अन्य घर को जलने से बचा लिया। पीड़ित गृहस्वामी ने आग लगने से लगभग पांच लाख की क्षति होने की बात कही है।
इस मौसम में चुल्हा पर खाना बनाने समय असावधानी वर्तना लोगों को महंगा पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस बावत सीओ राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई करते सरकारी स्तर से सहयोग किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।