खगड़िया: मृत किसान के परिजनों से मिले पूर्व सांसद, दी सांत्वना
परबत्ता I एक प्रतिनिधि परबत्ता के जानकीचक बुधवार को मृत किसान के परिजनों

परबत्ता I एक प्रतिनिधि परबत्ता के जानकीचक बुधवार को मृत किसान के परिजनों से मिलने पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर पहुंचेI मौके पर शोक में डूबे बाबूलाल यादव के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली I उन्होंने एसपी से संपर्क कर अपराधियो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने क़ो लेकर एसपी से संपर्क किया I इधर उन्होंने कहा कि अपराधियों के बीच पुलिस का डर समाप्त हो गया है I प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है I प्रशसनिक तंत्र फेल हो चुका है I उन्होंने कहा कि असल जंगल राज तो वर्तमान सरकार में देखी जा रही है I आज क्षेत्र में लगातार हत्या व लूट की घटना बढ़ती जा रही है I सरकारी तंत्र अपराध पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं हो पा रहे है I उल्लेखनीय है कि गत 16 मई की रात सिराजपुर दियारा स्थित बासा पर अपराधियों ने किसान बाबूलाल यादव क़ो गोली से छलनी कर दिया था I इस मौक़े पर नगर पंचायत चेयरमेन प्रतिनिधि रंजीत साह, जिप सदस्य जयप्रकाश यादव, माले नेता अरुण दास, नारद यादव, झींगो पंडित, राजकुमार साह, सानू आनंद आदि उपस्थित थे I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।