Ganja Smuggling Rampant in India-Nepal Border Areas 19 kg Seized अररिया : नेपाल के धरान में 19 किलो गांजा जब्त।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGanja Smuggling Rampant in India-Nepal Border Areas 19 kg Seized

अररिया : नेपाल के धरान में 19 किलो गांजा जब्त।

भारत-नेपाल सीमा पर गांजा की तस्करी तेजी से हो रही है। तस्कर रात के अंधेरे में गांजा लेकर भारतीय इलाके में प्रवेश कर रहे हैं। हाल ही में सुनसरी के धरान में एक ऑटो से 19 किलो गांजा बरामद किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : नेपाल के धरान में 19 किलो गांजा जब्त।

जोगबनी, हिप्र। इन दिनों भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र होकर गांजा की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है । नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र से नित्य गांजा का खेप इस इलाका में पहुंचता है जिसे रात के अंधेरे में ग्रामीण इलाका होकर तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में भेजा जाता है । अररिया जिले के पिपरा , घुरना , कुशमाहा , पिपरा तस्कर के लिए सेफ जोन बना हुआ है । दोनों ओर के सुरक्षाकर्मी द्वारा गांजा समय समय पर पकड़े भी जाते हैं । ताजा मामला सुनसरी के धरान का है । भेडेटार से धरान आ रही एक ऑटो को जांच किया जिसमें 19 किलो गांजा बरामद हुई । इस अवैध धंधा में संलिप्त धरान वार्ड 4 निवासी जोक बहादुर राई और उनके पुत्र सुमन राई और एक अन्य धनकुट्टा निवासी सूरज लिम्बु को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ऑटो सहित गांजा और सभी अभियुक्त से सुनसरी पुलिस पूछताछ कर रही है। जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।