सहरसा: पुरबिया एक्सप्रेस की चपेट में आकर गेटमैन जख्मी
सहरसा में गढ़ बरुआरी से आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के खाली रैक की चपेट में आकर गेटमैन नंदू साह जख्मी हो गए। घटना फाटक संख्या 41 के पास हुई। उन्हें पहले सदर अस्पताल में आईसीयू में रखा गया और बाद में निजी...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 04:09 PM

सहरसा, निज प्रतिनिधि। गढ़ बरुआरी से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के खाली रैक की चपेट में आकर गेटमैन नंदू साह जख्मी हो गया। घटना पंचगछिया से आगे फाटक संख्या 41 पास की है। जख्मी का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि गेटमैन गेट बंद कर बुधवार की शाम खड़ा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसके गला में जख्म पहुंचा। पहले सदर अस्पताल सहरसा में उसे आईसीयू में रखकर इलाज किया गया। रेफर बाद निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।