पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
फोटो भी है..... भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस क्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही दवा भी दी गई। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाठक ने आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह दी। शिविर का आयोजन सदर अस्पताल के सहयोग से किया गया। स्वास्थ्य टीम की अगुवाई डॉ. पंकज कुमार ने की, जबकि उनकी टीम में डॉ. नंद किशोर कुमार समेत अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर कॉलेज के व्याख्याता राजकमल प्रसाद, संगीता कुमारी, दीपप्रभा भारती, मुरारी कुमार, अरुण कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।