Historical Gurudwara Meeting in Katihar Key Proposals for Elections and Unity कटिहार : गुरनानी के पहल पर श्री गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुर विवाद समाप्त, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHistorical Gurudwara Meeting in Katihar Key Proposals for Elections and Unity

कटिहार : गुरनानी के पहल पर श्री गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुर विवाद समाप्त

कटिहार में ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुधार समिति द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चुनाव तिथि, नियम, संविधान और चुनावी प्रेक्षक समिति की स्थापना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। राजेश गुरनानी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : गुरनानी के पहल पर श्री गुरुद्वारा साहिब लक्ष्मीपुर विवाद समाप्त

कटिहार । ऐतिहासिक गुरुद्वारा सुधार समिति द्वारा राजेश गुरनानी को दिए गए ज्ञापन उपरांत एक विशेष बैठक का आयोजन श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा परिसर लक्ष्मीपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक मुख्य गुरुद्वारा साहिब कटिहार राजेश गुरनानी ने की तथा पंचों के रूप में सरदार जसवंत सिंह लोक अभियोजक कटिहार सरदार ज्ञानपाल सिंह पूर्व ब्यूरो प्रमुख दलजीत सिंह वृद्धि महासचिव पूर्णिया गुरुद्वारा एवं गुरिंदरपाल सिंह सम्मी रहे पक्ष एवं विपक्ष के रूप में प्रधान सरदार प्रदीप सिंह वीरेंद्र सिंह बॉबी मुन्ना सिंह सरदार प्रीतम सिंह सरदार कुलवंत सिंह आदि सदस्यों के ने अपनी अपनी बातें बैठक में रखी जिनमें मुख्य रूप से चुनाव तिथि नियमों संविधान चुनावी प्रेक्षक समिति बनाकर चुनाव कराने जैसे प्रमुख मुद्दे रहे सरदारी परंपरा के अनुसार सदस्यों के बीच आपसी संवाद ऊर्जा से भरा हुआ था जिसे संतुलित करते हुए अध्यक्ष राजेश गुरनानी ने धैर्य पूर्वक सब की बातों को सुना और पंचों के रूप में उपस्थित सदस्यों से भी अपनी अपनी बातें रखने को कहा जिनमें सर्वप्रथम जसवंत सिंह ने कहा कि सिख परंपरा के अनुसार जिले के सारे गुरुद्वारों को एक सूत्र में पिरोया जाना चाहिए ताकि इन सभी विवादों को संतुलित किया जा सके सरदार ज्ञानपाल सिंह ने कहा कि आपसी मतभेदों से गुरु घर का सम्मान कम होता है इसलिए संवाद को हमेशा बना कर रखें जिससे कार्यों में निरंतर एवं ऊर्जा बनी रहे दिलजीत सिंह वृद्धि ने कहा कि किसी भी सदस्य को कोई आपत्ति या सुधार या सुझाव लिखित रूप में समिति को देना चाहिए जिससे की आमसभा में उसका हल निकाला जा सके सभी के विचारों से अवगत होते हुए अध्यक्षता कर रहे राजेश गुरनानी ने पांच प्रस्तावों को पटल पर रखा जिसे सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया सबसे पहले प्रस्ताव के रूप में आमसभा 18 मई को बुलाई जाएगी जिसे तत्कालीन प्रधान गुरुद्वारा के रजिस्टर में अंकित करके सभी आम सदस्यों को आमंत्रित करेंगे दूसरे प्रस्ताव के रूप में संविधान नियमों एवं उप नियमों के लिए आम सभा में सहमति सह उल्लेख करते हुए समिति बनाकर नई कार्यकारिणी के समक्ष रखा जाएगा तीसरा प्रस्ताव लाभकारी पद पर स्थापित सदस्य एवं संदिग्ध सदस्यों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य समझा जाएगा चौथे प्रस्ताव के रूप में चुनावी तिथि की घोषणा आम सभा के समय ही की जाएगी और पांचवें प्रस्ताव में कहा गया कि पुराने सभी मतभेदों को भुलाते हुए श्री गुरुद्वारा साहिब के विकास में सभी लोग मिलजुल कर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें जिनमें गुरु तेग बहादुर जी के 350वाँ प्रकाश उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाय इसके बाद प्रबंधन समिति प्रधान सरदार प्रदीप सिंह एवं सरदार प्रीतम सिंह द्वारा राजेश गुरनानी का स्वागत एवं धन्यवाद देते हुए लंगर प्रसाद खिलाया गया और अनुरोध किया गया कि आम सभा के दिन में अवश्य उपस्थित रहे इस बैठक में शामिल होने वालों में सरदार कुलवंत सिंह सरदार जगबीर सिंह परमजीत सिंह सनी सरदार अमित सिंह भंडारी धनवीर सिंह बीपी सिंह विक्रम सिंह अरिजीत सिंह तेज सिंह रविंद्र पाल सिंह मंगल सिंह हरपाल सिंह बबलू सिंह प्रीतम पाल सिंह सुरिंदर सिंह हनी सिंह शनिचर र्सिंह मनमोहन सिंह एवं सरदार मनोहर सिंह आदि उपस्थित है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।