Jharkhand Defeats Rajasthan 8-0 in Khelo India Opening Match पहले मुकाबले में झारखंड को मिली बड़े अन्तर से जीत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsJharkhand Defeats Rajasthan 8-0 in Khelo India Opening Match

पहले मुकाबले में झारखंड को मिली बड़े अन्तर से जीत

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि।.... चार गोल की बढ़त बनाकर राजस्थान को दबाव में ले आयी। खेल के शुरूआती क्षणों के 11 वें मिनट में ही झारखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 5 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
पहले मुकाबले में झारखंड को मिली बड़े अन्तर से जीत

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया के उद्घाटन के पहले मुकाबले में झारखंड ने आसानी से एक बड़े अन्तर से राजस्थान को पराजित कर दिया। झारखंड के द्वारा राजस्थान को 8-0 से पराजित करने के बाद अगले राउंड में प्रवेश कर गयी। महिला वर्ग के पहले टूर्नामेंट में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में ही चार गोल की बढ़त बनाकर राजस्थान को दबाव में ले आयी। खेल के शुरूआती क्षणों के 11 वें मिनट में ही झारखंड के अल्फा कंडुलना ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। राजस्थान की डिफेंडर काफी सुरक्षात्मक तरीके से मैच में जमने का प्रयास कर रही थी।

लेकिन झारखंड की मजबूत स्ट्राइकर ने पुन: 22वें मिनट में गोल दागकर राजस्थान को जीत से काफी दूर धकेल दिया। झारखंड की स्ट्राइकर रीना कुमार द्वारा कुल चार गोल किया गया। खेल के 22 वें, 33वें 42वें और 56वें मिनट में रीना कुमारी का गोल कर राजस्थान को पराजित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। हाफ टाइम के बाद दर्शकों को अनुमान था कि राजस्थान की टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी। लेकिन झारखंड की मजबूत स्ट्राइकर रीना कुमारी और बबीता कुमारी के आगे राजस्थान के खिलाड़ी बेबश नजर आ रही थी। हलांकि राजस्थान के स्ट्राइकर हंसा कंवर ने दो तीन प्रयास जरूर किए। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। स्ट्राइकर के साथ मिलकर बबीता कुमारी ने भी तीन महत्वपूर्ण गोल कर मैच को एकतरफा कर दिया। बबीता के द्वारा खेल के 36वें, 60वें और 71 वें मिनट में गोल कर जीत दर्ज कर ली। मैच में जीत दर्ज करने के बाद झारखंड की कप्तान शिवानी टोपो ने बताया कि उनके खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है। पहला मैच का दबाव सभी खिलाड़ियों पर होता है। इसलिए पहले तो संभल कर खेला। लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ ही सब कुछ आसान होता गया। उन्होनें कहा कि राजस्थान के उपर और गोल करने का इरादा था। लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।