सर, हड़बड़ी में नहीं पढ़ पाया टॉपिक, गलती हो गई
पीएचडी के टॉपिक में फंस रहे अभ्यर्थी, सामान्य प्रश्नों में छूटे पसीने अतिथि शिक्षकों के

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सर, हड़बड़ी में टॉपिक का डिटेल नहीं पढ़ पाया, अन्यथा सारे जवाब दे देता। सर, इंटरव्यू की तिथि आने से पहले तबियत खराब हो गई थी, इसी कारण बेहतर तरीके से पढ़ नहीं सका। सर, पीएचडी टॉपिक मुंह पर है बोल नहीं पा रहा हूं। सर, कुछ दिनों से पढ़ाने की प्रैक्टिस छूट गई है। सेवा में आने के बाद सीख लूंगा। यह बातें नहीं बल्कि तरह-तरह के बहाने हैं। जो तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में तीन दिनों तक चली अतिथि शिक्षकों की इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान कुलपति प्रो. जवाहर लाल के सवालों के बाद किए गए।
यही नहीं इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिकल साइंस के विषय में कई अभ्यर्थियों से उनके पीचडी टॉपिक के बारे में पूछा गया। कुछ अभ्यर्थी तो अपनी टॉपिक के स्पष्ट तरीके से नहीं बता सके। जबकि कुछ अभ्यर्थियों से जब कुलपति ने टॉपिक को विस्तार से बताने के लिए कहा तो उनके पसीने छूट गए। वे लोग दो-चार लाइन में ही इधर उधर देखने लगे। जबकि कुछ अभ्यर्थियों ने कुलपति सहित अन्य एक्सपर्ट के सवालों का सटीक और बेहतर जवाब दिया। उनसे चयन समिति के सदस्यों को काफी प्रभावित किया।
दरअसल, बुधवार को अतिथि शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। देर रात तक अंतिम दिन इंटरव्यू चलता रहा। इस दौरान म्यूजिक, संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस विषय के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ। इसमें म्यूजिक में नौ, संस्कृत में 25, हिंदी में 46, इंग्लिश में 61 और पॉलिटिकल साइंस में 65 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होना था। इसके पूर्व उनके दस्तावेजों का सत्यापन सीनेट हॉल में किया गया। तीन दिनों में 500 से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया है। अतिथि शिक्षकों के 148 पदों पर टीएमबीयू में नियुक्ति होनी है। नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी कमेटी के संयोजक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 अप्रैल को अंतिम परिणाम जारी करते हुए कॉलेज और विभाग आवंटित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।