बांका: जनता की समस्याएं सुनी, प्रशासन को दिए आवश्यक निर्देश
शंभूगंज में जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक जयंत राज ने लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने खराब सड़कों, पेयजल की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसी समस्याएं उठाईं। मंत्री ने अधिकारियों को त्वरित...

शंभूगंज। स्थानीय विधायक एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने बीते शाम शंभूगंज हाईस्कूल के समीप एक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) नीतीश कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर मंत्री के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से खराब सड़कों, पेयजल की कमी, राशन वितरण में गड़बड़ी, विद्यालय में शिक्षक की अनुपलब्धता तथा स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति जैसी समस्याएं उठाईं। जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मंत्री जयंत राज ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने बीडीओ नीतीश कुमार को निर्देश दिया कि जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाया जाए। वहीं, बड़ी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को विभागीय समीक्षा के दौरान शामिल कर आगे की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। जनसुनवाई के बाद मंत्री ने कुछ आवश्यक स्थानों का भी निरीक्षण किया और क्षेत्र के विकास को लेकर लोगों को भरोसा दिलाया। मौके पर कई जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।