सुपौल: किसान चौक पर तत्काल पुलिस चौकी की मांग
डुमरी पंचायत के किसान चौक पर हुई चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत फैली हुई है। एनएच 106 के पास स्थित इस चौक पर आपराधिक गतिविधियों की वजह से दुकानदारों को सुरक्षा की चिंता है। पुलिस से जल्द...

डुमरी पंचायत के किसान चौक पर गुरुवार की देर रात हुए चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है। सोमवार को जीप सदस्य कल्पना देवी, डुमरी पंचायत के मुखिया डॉक्टर गजेन्द्र कुमार यादव, समाजसेवी धीरेन्द्र प्रसाद यादव, समाजसेवी रोशन कुमार रसिक आदि ने बताया कि एनएच 106 सड़क के किनारे किसान चौक है। यह चौक पिपरा सीमा के पास है। जिस कारण यहां आपराधिक प्रवृति के लोग बराबर चोरी, लूटपाट, छिनतई आदि जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। बताया कि ग्रामीण इलाके के कारण आसपास के लोग किसी तरह दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। ऐसे में दुकानों में चोरी, लूटपाट की घटना उसके मनोबल को तोड़ता है। कई लोग चोरी और लूटपाट के कारण अपनी दुकानों को बंद कर प्रदेश कमाने के लिए पलायन करने को मजबूर होते हैं। कहा कि पुलिस को कड़ी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार करना चाहिए। लोगों ने एसपी शैशव यादव से किसान चौक पर तत्काल एक पुलिस चौकी देने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।