Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Devotional Gathering at Shri Mad Bhagwat Katha in Dhoraiya
बांका: धोरैया में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह कार्यक्रम में उमड़ रही श्रोताओं की भीड़
धोरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धा और भक्ति से भरे इस आयोजन में लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। कलश यात्रा ने नगर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 05:10 PM

धोरैया। धोरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह कार्यक्रम में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक माहौल से भरे इस आयोजन में क्षेत्र के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं। कथा के प्रति लोगों की आस्था और उत्साह देखते ही बन रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना और कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। कलश यात्रा ने पूरे नगर में धार्मिक वातावरण बना दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।