Municipality s Negligence Fish and Meat Market Faces Health Hazards Due to Poor Sanitation सुपौल : मछली हाट में बने गड्ढे से निकल रही बदबू, लोग परेशान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMunicipality s Negligence Fish and Meat Market Faces Health Hazards Due to Poor Sanitation

सुपौल : मछली हाट में बने गड्ढे से निकल रही बदबू, लोग परेशान

शहर में नगर पंचायत साफ सफाई पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन मछली और मांस हाट में सफाई की कमी से गंदा पानी जमा हो गया है। इससे जानलेवा बदबू और बीमारियाँ फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : मछली हाट में बने गड्ढे से निकल रही बदबू, लोग परेशान

निर्मली, एक संवाददाता। शहर में साफ सफाई के नाम पर नगर पंचायत लाखों रुपया खर्च कर रही है लेकिन मछली व मांस हाट में साफ सफाई नहीं होने से हाट के बीच गड्ढे में गंदे पानी का जमा हो जाने से जानलेवा बदबू निकल रही है। जो बीमारी का मुख्य कारण बन रहा है। कहने को तो प्रतिदिन शहर को सुंदर और स्वच्छ दिखने के लिए स्वच्छता कर्मी शहर की साफ सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन मछली व मांस हाट में सफाई बिलकुल नदारद दिख रही है। बताया जाता है कि स्थाई व अस्थाई दुकानदारों से प्रतिदिन बट्टी भी वसूली जाती है, लेकिन हाट की सफाई कराना कोई मुनासिब नहीं समझ रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 में स्थित मछली हाट की दयनीय स्थिति बनी है। नगर पंचायत की उदासीनता के कारण यहा गंदगी और उससे आती बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं हाट में आने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। बीच हाट में बने गड्ढे में पानी जमा रहता है और उसमें गंदगी फैली है। वहीं सफाई के अभाव में नाला जाम हो गया है जिससे जल निकासी अवरूद्ध है। इसके कारण नाले का पानी हाट की सड़क व स्थानीय लोगों के दहलीज तक बहता है। वहीं बदबू के कारण लोगों को नाक पर रूमाल रखने पर मजबूर कर देता है। बताते चलें हाट स्थानीय बाजार होने के साथ यहा रोज मछली एवं मांस का हाट लगता है। जिस कारण यहा बाजार हाट करने के लिए काफी संख्या में लोगों का आना जाना होता है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों की मानें तो हाट की नियमित साफ सफाई नहीं कराई जाती है जिस कारण हाट का यह हाल बना है। मछली बेचने वालो का कहना है कि जब लोग गंदगी व बदबू से काफी परेशान हो जाते हैं तब स्वयं या मजदूर रख कर गड्ढे की सफाई कराते है। परंतु जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने व सफाई के आभाव के कारण पुन: वही हाल हो जाता है। नगर पंचायत इस ओर ध्यान हीं नहीं देते है। जबकि दुकानदार कहते हैं कि हाट गंदोबस्ती के नाम पर रोज टेक्स वसुला जाता है पर दुकानदारों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत कुमार बताते है कि मछली हाट में बने गड्ढे में बदबू की सूचना प्राप्त नहीं है, उन्होंने बताया कि जानकारी प्राप्त कर जल्द इसकी सफाई करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।