कटिहार : दिव्यांगों ने की शांतिपूर्ण आंदोलन की शुरुआत
कटिहार निज संवाददाता। कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन

कटिहार निज संवाददाता। कोसी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन कुमार के नेतृत्व में दिव्यांगों ने अंबेडकर चौक पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करने के बाद पेंशन बढ़ोतरी को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने नारा दिया₹400 पेंशन में दम नहीं और 3000 पेंशन से कम नहीं। इस अवसर पर बिहार के कई जिलों से दिव्यांग आए हुए थे। डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के सामने घंटा, थाली और ताली बजाकर बिहार सरकार की नींद तोड़ने का प्रयास किया। कहा कि जब तक₹3000 पेंशन नहीं होगा तब तक शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन जारी रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन ने कहा कि महंगाई के जमाने में₹400 से गुजारा कैसे होगा, यह विचारणीय प्रश्न है। उन्होंने बिहार सरकार से दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 को बिहार राज्य के सभी जिलों में लागू करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर सहरसा के जिला सचिव सुनील कुमार ठाकुर,मधेपुरा के शशि कुमार राय,सुपौल के अमित कुमार उपस्थित थे।कार्यक्रम का नेतृत्व शिव शंकर रमानी सदस्य बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड समाज कल्याण विभाग ने किया। कार्यक्रम संयोजक एवं दृष्टिहीन जिला सचिव जुगल मंडल ने गीत के माध्यम से पेंशन बढ़ाने के लिए बिहार सरकार से मांग की। इस अवसर पर भाजपा नेत्री छाया तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक तिवारी, भाजपा नेता राम यादव, नेहा ठाकुर, सुनीता देवी ,मोनिका कुमारी, लक्ष्मी देवी, मेराज आलम, प्रशांत कुमार, लेलू मंडल, मोहम्मद शौकत, शंभू ठाकुर, जूली शर्मा आदि उपस्थित थे। सांसद तारिक अनवर को मांग पत्र सौंपा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।