कटिहार : संविधान की रक्षा का राजद ने किया संकल्प
कटिहार में राजद कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती पर महावीर मंदिर चौक से अंबेडकर चौक तक मार्च किया। जिला अध्यक्ष इशरत परवीन और अन्य नेताओं ने संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान की...

कटिहार निज संवाददाता। जिला राजद कार्यकर्ताओं ने मिरर्चाईबारी स्थित महावीर मंदिर चौक से पैदल मार्च कर अंबेडकर चौक पर भारत रत्न संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिला अध्यक्ष इशरत परवीन, प्रधान महासचिव राजेश यादव और पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। वक्ताओं ने अपने अलग-अलग संबोधन में कहा कि संविधान की आत्मा में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ राजद बर्दाश्त नहीं करेगा। बिहार का भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान एवं निर्देश पर राजद कार्यकर्ताओं ने पंचायत से लेकर जिला स्तर तक अंबेडकर जयंती पर संविधान की रक्षा करने का संकल्प किया है। संविधान की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार की कुर्बानी करने से राजद कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। वक्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्श को अपनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। मौके पर मनोहर यादव, भोला पासवान, कुंदन यादव, लाखो यादव, तारकेश्वर ठाकुर, नदीम इकबाल, डॉ विपिन कुमार सिंह, संजय सिंह अधिवक्ता, मोहम्मद जाहिद ,मोहम्मद यासीन मुखिया, गोपाल यादव, कौशल किशोर यादव, संतोष यादव, चंदन सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र महतो, राजेश महासेठ, तपेश कुमार ,चंदन चौधरी, श्याम यादव, शिवन राय, अख्तर बबलू और पूनम दास आदि प्रमुख थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।