Murder Case of Young Bride in Kamalpur In-Laws Flee Scene कमलपुर में विवाहिता को ससुराल वाले ने गला दबा कर की हत्या, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMurder Case of Young Bride in Kamalpur In-Laws Flee Scene

कमलपुर में विवाहिता को ससुराल वाले ने गला दबा कर की हत्या

कुनौली के कमलपुर पंचायत के वार्ड 1 में एक विवाहिता निर्मला देवी की गर्दन दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका के ससुराल वाले घटना के बाद मौके से फरार हो गए। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
कमलपुर  में विवाहिता को ससुराल वाले ने गला दबा कर की हत्या

कुनौली। थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के वार्ड 1 में गुरुवार की रात में एक विवाहिता की गर्दन दबा कर हत्या करने का एक मामला सामने आया हैं। घटना के बाद सुसराल पक्ष घर छोड़ कर मौके से फरार हैं। वही मृतका के मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। कमलपुर पंचायत की वार्ड 1 निवासी राजू मेहता की पत्नी निर्मला देवी( 25 )का हत्या करने का आरोप मृतिका का पिता ने पति,भैंसुर ,ससुर व सास सहित अन्य पर लगाया हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शुबह में मृतिका के ससुराल के सब लोग घर से फरार देख कर पड़ोस के लोगों ने मृतिका के पिता डगमारा पंचायत के चुटियाही गांव निवासी नन्दू मेहता को दिया कि आपका बेटी सहित सभी लोग घर से फरार हैं।

घटना की सूचना मिलते ही नन्दू मेहता जब अपने बेटी के ससुराल पहुंचा तो किसी का आता पता नहीं था । तब घटना की सूचना कुनौली थानाध्यक्ष को दिया । पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तो स्थिति का जायजा लेने के बाद किसी ने बताया की मृतिका का ससुर भाग रहा हैं। पुलिस ने खदेड़कर हरेकृष्ण मेहता को पकड़ कर जब पूछताछ किया तो हत्या कर देने की बात कही और शव को घर से 30 मीटर दूर पर गढ़ा खोद कर दफना देने की बात कही । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर से उत्तर पूर्व तकरीबन 30 मीटर की दूरी पर गड्ढा खोद कर शव को बरामद किया गया। शव को प्लास्टिक के बोरा में रस्सी से बांध कर गढ़ा में गाड़ दिया था । शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका की शादी दो साल पहले हुई थी। वही मौके पर पहुंची डीएसपी राजू रंजन ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। वहीं थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं। मृतिका के ससुर हरेकृष्ण मेहता पुलिस हिरासत में हैं । अभी तक मृतिका के परिजन में से किसी ने आवेदन नहीं दिया हैं। आवेदन देते ही केस दर्ज किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।