मुंगेर: युवक की हत्या से परिजनों में पसरा है मातम
मुंगेर में खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भीम टोला टिकारामपुर में 28 वर्षीय सनोज यादव की हत्या कर दी गई। वह शुक्रवार से लापता था और शनिवार को एक मकई खेत से उसका शव मिला। पुलिस हत्या के कारणों और...

मुंगेर, निप्र । शनिवार को खगड़िया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर टीकारामपुर सीमा पर भीम टोला टिकारामपुर निवासी जुगेश्वर यादव का 28 वर्षीय सनोज यादव का गला दबाकर हत्या किए जाने के बाद उसके परिजनों में रविवार को भी कोहराम मचा रहा । सनोज यादव शुक्रवार से ही अपने घर से लापता था । शनिवार को लगभग 10:00 बजे एक मकई खेत से पुलिस ने सनोज के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया । हत्या क्यों और कैसे हुई, एवं किसने की इन सभी बिंदु पर पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सनोज की पत्नी माला देवी तथा माता अनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है ।
हत्या के संबंध में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है । सनोज अपने पीछे मासूम दो पुत्र तथा पत्नी, माता व अपने पिता को छोड़ गए हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।