कटिहार: विश्व सूत्री कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन
आजमनगर एक संवाददाता बुधवार के दिन विश्व सूत्री कार्यालय का विधायक निशा सिंह ने फीता

आजमनगर एक संवाददाता बुधवार के दिन विश्व सूत्री कार्यालय का विधायक निशा सिंह ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक के अलावे 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पाल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंहा सदस्यों में मोहम्मद सज्जाद आलम, राजेश सिंह धीरेंद्र कुमार संजय केसरी राकेश मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक निशा सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर में 20 सूत्री के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा सदस्यों को बैठने व कार्यांवयन हेतु एक कार्यालय आवंटित की गई है। प्रखंड विकास प्राधिकारी आजमनगर के द्वारा जनप्रतिनिधि भवन को विश्व सूत्री कार्यालय के लिए आवंटित किया गया है।जिसका
विधिवत उद्घाटन बुधवार के दिन किया गया। विधायक निशा सिंह ने कहा कि केंद्र तथा बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का मॉनिटरिंग 20 सूत्री द्वारा किये जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।