Relief for Parents as Pediatric DNB Course Preparation Begins at Sadar Hospital सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ पढ़ाई की तैयारी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRelief for Parents as Pediatric DNB Course Preparation Begins at Sadar Hospital

सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ पढ़ाई की तैयारी

सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ पढ़ाई की तैयारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 22 May 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ पढ़ाई की तैयारी

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के विशेष रूप से बच्चों के इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले परिजन के लिए राहत भरी खबर है। सदर अस्पताल में पूर्व से संचालित एसएनसीयू व पीकू वार्ड निर्माण के बाद शिशु रोग विशेषज्ञ यानी पीडियाट्रिक डीएनबी कोर्स की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को स्थानीय सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स की पढ़ाई से संबंधित व्यवस्था के समीक्षा के लिए पीएमसीएच पीडियाट्रिक विभाग के शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सह प्रो अनिल कुमार तिवारी एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार पहुंचे। उन्होंने सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीएस डॉ राकेश कुमार, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं प्रबंधक नंदकिशोर भारती के साथ पीडियाट्रिक डीएनबी कोर्स की पढ़ाई अहर्ता से संबंधित विषय का समीक्षा किया।

जिसमें मुख्य रूप से इलाज के लिए आने वाले बच्चों की संख्या, एमबीबीएस छात्र को पढ़ाने के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, बच्चों के इलाज के लिए जेनरल ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एसएनसीयू , पीकू वार्ड, ऑपरेशन थिएटर एवं ब्लड बैंक सहित मरीज के आवागमन एवं अन्य सुविधा का समीक्षा किया। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि दो सदस्यीय टीम ने समीक्षा के दौरान अस्पताल के अधिकांश व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर करते हुए डीएनबी कोर्स के लिए नामांकित छात्र के रहने एवं लैब सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ज्ञात डीएनबी डीएनबी कोर्स की पढ़ाई शुरू होने से चिकित्सक की कमी झेल रहे सदर अस्पताल को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।