सुपौल: हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
कुनौली , निज प्रतिनिधि । हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल के पहले बैच के छात्रों ने

कुनौली, निज प्रतिनिधि। हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल के पहले बैच के छात्रों ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बता दे कि कुल 36 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 33 छात्र-छात्राएं सफल हुए।उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांश छात्र-छात्राएं अच्छे अंक प्राप्त किए। विद्यालय के छात्र अनुपम टांटिया ने 84% अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया बल्कि पूरे निर्मली अनुमंडल में भी टॉपर बने। साहिबा प्रवीण ने 81.4% के साथ दूसरा स्थान और रुचि झा ने 79.4% अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर की और इसे कड़ी मेहनत तथा अनुशासन का परिणाम बताया।
वहीं विद्यालय के फाउंडर राम प्रकाश साहू ने शिक्षकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का प्रतीक है।इस प्रथम बैच में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में भावना नहाता, साक्षी कुमारी, हर्ष कुमार, तारा कुमारी, अभिनव कुमार, मोनिका, कृष्णा और आदर्श जैसे कई नाम शामिल हैं।विद्यालय के शिक्षक प्रशांत,दीपकमल,विशेश्वर,सुमित, आरजू ने सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।