लखीसराय : वाहन पड़ाव नहीं रहने से परेशानी
कजरा में मुख्य बाजार के पास वाहन पड़ाव की कमी के कारण सड़क पर जाम की समस्या गंभीर हो गई है। वाहन चालक मजबूरन अपनी गाड़ियाँ मुख्य सड़क पर खड़ी कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। भाजपा नेता...

कजरा । एक संवाददाता कजरा मुख्य बाजार में कोई वाहन पड़ाव नहीं रहने के कारण वाहनों की पार्किंग स्टेशन परिसर के पास ही कर दी जाती है,जिसके कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन में काफी परेशानी होती है। साथ ही दिनभर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना होने की भी संभावना दोगुनी हो जाती है। भाजपा नेता सह अधिवक्ता मोहम्मद अकबर अली ने कहा कि कजरा वाहन पड़ाव से सूर्यगढ़ा,उरैन,अभयपुर,कोनीपार,राजघाट तक टैम्पू बड़ी संख्या में खुलते हैं। वाहन चालक स्टेशन परिसर के पास ही अपनी गाड़ी को खड़ी करते हैं। मुख्य पथ पर ठेला दुकानदारों द्वारा ठेला लगाने के कारण जाम की समस्या काफी बढ़ जाती है,जिसके कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। सबसे मुख्य बात है कि मुख्य सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा रहने के कारण अक्सर सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सड़क जाम को लेकर लोगों में तू,तू-मैं,मैं होते रहता है। जगह के अभाव में वाहन चालक भी मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा करने के लिए मजबूर हैं,क्योंकि यहां वाहन खड़ा करने के लिए कोई दूसरा जगह है ही नहीं। मजबूरी में मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा करने के लिये विवश हैं। वाहन चालकों द्वारा सरकार को राजस्व दिये जाते हैं परंतु सुविधा कुछ नहीं है। स्थानीय भाजपा नेता सह अधिवक्ता मोहम्मद अकबर अली,शैलेंद्र सिंह,जदयू नेता अजय मंडल,पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह,लोजपा नेता हेमंत कुमार हिमांशु आदि ने जिला प्रशासन से वाहन पड़ाव के लिए भूमि उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।