होली से पहले बकाये पेंशन के भुगतान की मांग
भागलपुर विश्वविद्यालय के करीब 2600 पेंशनरों को नवंबर 2024 के बाद से पेंशन नहीं मिला है। पेंशनर संघर्ष मंच ने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली से पहले बकाया पेंशन का भुगतान मांगा। मंच ने कुलपति और कुलसचिव...

भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के करीब 2600 पेंशनरों का पेंशन नवंबर 2024 के बाद नहीं मिला है। इसको लेकर शुक्रवार को पेंशनर संघर्ष मंच की बैठक में विश्वविद्यालय के पेंशनरों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली से पहले बकाए पेंशन के भुगतान की मांग की है। मंच के सह संयोजक अमरेंद्र झा ने बताया कि मंच के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव से मिलने के लिए उनके कार्यालय गये। लेकिन इन दोनों पदाधिकारियों के बाहर होने पर नाराजगी है। क्योंकि इन्हें पहले ही बता दिया गया था कि बकाये पेंशन को लेकर मंच उनसे सात मार्च को मिलेगा। इसके बाद मंच शिष्टमंडल ने वित्त पदाधिकारी से मिलकर नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक के पेंशन भुगतान की अद्यतन जानकारी मांगी। वित्त पदाधिकारी ने बताया कि तत्काल मात्र नवंबर 2024 की पेंशन जो सात दिनों से सिस्टम में टेक्निकल फॉल्ट के कारण ट्रेजरी में जमा नहीं हो पा रही है, का भुगतान होने का भरोसा दिया और कहा कि आगे दो माह का पेंशन जल्द मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।