खगड़िया : शराब तस्करी मामले के एक नामजद सहित तीन गिरफ्तार
परबत्ता में मड़ैया और परबत्ता पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक शराब तस्कर और दो अन्य नामजद आरोपी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में खगड़िया न्यायालय भेजा गया।...

परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया व परबत्ता पुलिस ने छापेमारी कर उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामले के मुख्य अभियुक्त सहित तीन लोगों को गिरफ़्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मड़ैया पुलिस ने छापेमारी कर भागलपुर जिले से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया I वही परबत्ता पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के मोजाहिदा व नयागांव सतखुट्टी से एक एक नामजद को गिरफ्तार कर लिया I गिरफ्तार नामजदो में मड़ैया थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी आशीष कुमार उर्फ गोलू कुमार व परबत्ता थाना क्षेत्र के मोजाहिदा गांव निवासी गुलशन कुमार व नयागांव सतखुट्टी निवासी मनोज कुमार शामिल है I इधर मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदोस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया बाद गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।