Police Arrests Suspect in Ratwara Murder Case Linked to Land Dispute बमबम हत्या मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrests Suspect in Ratwara Murder Case Linked to Land Dispute

बमबम हत्या मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार

रतवारा थाना क्षेत्र में बमबम हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजा। मृतक की पत्नी के आवेदन पर दो नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
बमबम हत्या मामले में एक नामजद आरोपी गिरफ्तार

आलमनगर, एक संवाददाता। रतवारा थाना क्षेत्र के बमबम हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को जेल भेज दिया। मामले में मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी के आवेदन पर दो नामजद और चार-पांच अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराया गया है। आवेदन में बताया गया है कि जमीन विवाद को लेकर आलमनगर ड्योढ़ी के रजनीश कुमार सिंह ने साजिश के तहत सुटर किशनपुर-रतवारा पंचायत के मुरौत निवासी विपिन कुमार शर्मा और चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। जमीनी विवाद के कारण बताया गया है कि रजनीश कुमार सिंह का भाई मनीष कुमार सिंह से सोनामुखी स्थित कचहरी का चार कट्ठा जमीन साल 2023 के दिसंबर में केवाला लिया था। जिस जमीन को लेकर रजनीश कुमार सिंह ने दखल नहीं होने देने और जमीन पर जाने पर उठवा देने की धमकी दिया था। मालूम हो कि बुधवार की रात करीब सवा नौ बजे गंगापुर पंचायत के पूर्व मुखिया व सोनामुखी बाजार निवासी अर्चना कुमारी के पति संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत भुट्टा पार्टी कर घर आ रहा था। घर आने के दौरान घर से महज 150 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में मौके से एक व्यक्ति विपिन कुमार शर्मा को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया था। जिससे गहन पूछताछ के बाद शनिवार की दोपहर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि मामले में दर्ज अज्ञात व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। जल्द हीं उन सभी लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।