खगड़िया : स्कॉर्पियो लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा
चौथम थाना क्षेत्र के डुमरी पुल और सोनवर्षा घाट के बीच एनएच 107 पर हथियार के बल पर लूटी गई स्कॉर्पियो पुलिस ने बरामद कर ली है। तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पांडव कुमार, रंजन कुमार और...

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के डुमरी पुल और सोनवर्षा घाट के बीच एनएच 107 पर हथियार के बल पर लूटी गई स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव निवासी मंटुन यादव के पुत्र पांडव कुमार एवं विनोद यादव के पुत्र रंजन कुमार सहित सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के बहोरबा गांव निवासी सुनील कुमार सुमन उर्फ पप्पू यादव के पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है। बुधवार को सदर एसडीपीओ के कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ मुकुल रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गत 20 अप्रैल की रात में लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया था। इस वक्त एक बाइक पर सवार चार लुटेरों ने हथियार के बल पर बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र निरंजन कुमार का स्कॉर्पियो लुट लिया था। इस दौरान स्कॉर्पियो पर बैठे यात्री के साथ मारपीट भी किया था। मामले को लेकर पीड़ित निरंजन कुमार के आवेदन पर चौथम थाना में कांड संख्या 96/2025 दर्ज किया गया था। जिसमें थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड का खुलासा किया है। साथ ही तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरफ्तार बदमाश के रिश्तेदार के यहां से सहरसा जिले से ही लूटी गई स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है। इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि छापामारी टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। छापामारी टीम में बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी और सिपाही मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।