जमुई : रेलवे स्टेशन पर अवैध हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल
बरहट । निज संवाददाता जमुई रेलवे स्टेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर

बरहट । निज संवाददाता जमुई रेलवे स्टेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अवैध हथियार के साथ नजर आ रहा है। युवक जमुई रेलवे स्टेशन के नाम वाले बोर्ड के सामने खड़े होकर न केवल हथियार लहराया,बल्कि धमकी भरे शब्दों का भी प्रयोग किया।वीडियो में युवक कहता है दिख रहा है कि-हमारे जिला में कोई आकर बदतमीजी करेगा तो बेटा को चौराहे पर गोली मार देंगे। यह वीडियो एक गाना चलेला जिला में हमरे शासन, ये रानी नम्मा धा देवो छुई न, प्रशासन ये रानी ये... गाने पर एक्टिंग करते हुए वीडियो शूट किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह स्टेशन परिसर के खुले क्षेत्र में हथियार लेकर खुलेआम प्रदर्शन कर रहा है। हालांकि इस दौरान उनके साथ के एक व्यक्ति उसे ऐसे काम करने से रोकता है तथा चलने को कहता है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो - वीडियो को दीपक कुमार नामक युवक ने अपने व्यक्तिगत फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया है। अपलोड होते ही यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने इसकी आलोचना की है, तो कुछ ने वीडियो में दिखाई गई धमकी को गंभीरता से लिया है।सूत्रों के अनुसार वीडियो में नजर आने वाला युवक मलयपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है।
रेलवे स्टेशन बना वीडियो शूटिंग का अड्डा - यह कोई पहली घटना नहीं है जब जमुई रेलवे स्टेशन पर इस तरह की हरकतें हुई हों। इससे पहले भी स्टेशन पर भोजपुरी और हिंदी गानों पर वीडियो शूट किए जाते रहे हैं। लेकिन अब युवाओं द्वारा अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाना एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही के कारण स्टेशन क्षेत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह रखने वालों का अड्डा बनता जा रहा है।
जांच कर की जाएगी करवाई- इस मामले में जब जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज देव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता और युवक की पहचान की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे परिसर में इस तरह की गतिविधियां न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।