Police Seize 146 Bottles of Nepali Liquor and Arrest Two Smugglers अररिया: 146 बोतल नेपाली शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Seize 146 Bottles of Nepali Liquor and Arrest Two Smugglers

अररिया: 146 बोतल नेपाली शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार

पलासी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर धपड़ी दीप नगर कलियागंज मार्ग पर एक बाइक से 146 बोतल नेपाली शराब बरामद की। पुलिस ने दो तस्करों प्रदीप कुमार यादव और शम्भू ऋषिदेव को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: 146 बोतल  नेपाली शराब बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार

पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर धपड़ी दीपनगर कलियागंज मार्ग पर शमशान घाट के समीप एक बाइक से दो बोरा में रखे 146 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। इस दौरान दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर प्रदीप कुमार यादव व शम्भू ऋषिदेव धपड़ी वार्ड नंबर एक का रहने वाला बताया गया है। इस बाबत पुलिस अवर निरीक्षक बिजेंद्र शर्मा के लिखित बयान पर पलासी थाना में गिरफ्तार दोनों तस्कर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से दो तस्कर बाइक से धपड़ी दीप नगर होते हुए कलियागंज नेपाली शराब लेकर आ रहा हैं। सूचना पर गश्ती कर रहे पुअनि बिजेंद्र कुमार को इसकी जानकारी दी गयी। सूचना पाकर पुलिस बल सत्यापन के लिये निकल गये। जैसे ही पुलिस बल धपड़ी गांव से आगे बढ़ी तो देखा कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार तेजी से कलियागंज की ओर आ रहा है। बाइक को रोकने की इसारे पर वे लोग भागने लगे। पुलिस बल द्वारा पीछा कर बाइक को पकड़ा गया। बाइक पर सवार व्यक्ति अपना नाम प्रदीप कुमार यादव व शम्भू ऋषिदेव बताया। जब बाइक की तलाशी ली गयी तो बाइक पर दो प्लास्टिक की बोरा से चार कार्टून में 146 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब बरामद हुआ। दोनों शराब तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुअनि बिजेंद्र कुमार के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।